Search
Close this search box.

गोरखपुर में 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का हुआ खुलासा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

 

राजघाट पुलिस क्राइम ब्रांच, और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने घटना का किया खुलासा

 

एसपी सिटी अभिनव त्यागी व क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने घटना का किया खुलासा

 

 

गोरखपुर/

कम उम्र के युवक लूट जैसी घटना को अंजाम देने से हिचक नहीं रहे हैं ऐसे ही पांच अभियुक्त को क्राइमब्रांच,स्वाट टीम और राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। जिन्होंने राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर के पास 25 लाख रुपए के जेवरात से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे सर्विसलांस और क्राइम ब्रांच के साथ राजघाट पुलिस के अथक प्रयास करने के बाद 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का खुलासा एस पी सिटी अभिनव त्यागी ने किया। 20 से 25 साल के बीच के युवक आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है। यही वजह है कि पहली बार लूट की घटना में शामिल युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। लूट जैसी घटना को अंजाम देने वाले बदमाश आज सलाखों के पीछे भेजे जा रहे है। बुरे काम का अंजाम बुरा होता है। आज युवा पीढ़ी बुरे कामों को तेजी से ग्रहण कर रही है ।

सिविल लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी व क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर में हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त करन चौधरी पुत्र बबलू चौधरी सरफराज आलम पुत्र शौकत अली ,आदित्य शर्मा पुत्र अश्वनी शर्मा, अनुज शर्मा पुत्र स्वर्गीय राधे शर्मा ,रजत कुमार पुत्र अमरनाथ पांचो आरोपी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं !

 

यह की इस घटना में शामिल एक वांछित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में लगी हुई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए 25 लाख के गहनों को भी बरामद करने में सफलता हासिल किया।

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं