Search
Close this search box.

व्यवस्थाएं परखने पहुंचे एडीजी,किया निरीक्षण,सुनी समस्याएं,दिए निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमिताभ।

अयोध्या।

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) में अपर पुलिस महानिदेशक का पद भार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को नवागत अपर पुलिस महानिदेशक डी.के. ठाकुर ने (06वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल अयोध्या एट गोंडा के यूनिट एक अयोध्या/श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का भ्रमण एवं निरीक्षण किया।अयोध्या पहुंचने पर अपर पुलिस महानिदेशक श्री ठाकुर का स्वागत पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार, सेनानायक (06वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल अयोध्या) त्रिभुवन सिंह तथा उपसेनानायक (06वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल अयोध्या) अभय कुमार मिश्र द्वारा पुष्प देकर किया गया। इसके बाद श्री ठाकुर द्वारा सलामी गार्ड की सलामी ली गई। सलामी लेने के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक श्री ठाकुर ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में तीन माह का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त ड्यूटी कर रहे कर्मियों एवं समस्त ड्यूटी प्वाइंट का निरीक्षण कर प्रणाली की जानकारी ली तत्पश्चात एसएसएफ एवं एसएसएफ संबद्ध पीएसी दलों के व्यवस्थापन स्थल क्रमशः ट्रांजिट हॉस्टल एवं मणिपर्वत का निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरान्त श्री ठाकुर ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में एसएसएफ एवं एसएसएफ संबद्ध पीएसी दलों के अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मेलन कर समस्याओं की जानकारी ली तथा उसके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया।सम्मेलन की समाप्ति के बाद अपर पुलिस महानिदेशक श्री ठाकुर द्वारा 06वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल अयोध्या के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया गया।इस दौरान सहायक सेनानायक (06वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल अयोध्या) प्रदीप कुमार,सहायक सेनानायक (06वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल अयोध्या) सतीश कुमार,सूबेदार सैन्य सहायक राम सिंह यादव प्रभारी कंट्रोल रूम मयंकधर द्विवेदी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं