महराजगंज: सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने आज हथियाहवा और बलुआहिया वनटांगिया में 150 जरूरत मंदो के बीच कम्बल का वितरण किया। इस कड़के की ठंड में कम्बल प्राप्त करने के बाद गरीब जरूरत मंदो के चेहरे खिले हुए दिख रहे थे। विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि गरीब किसी भी जात अथवा संप्रदाय के हो भाजपा सरकार हर समय उनके दुःख में सहभागी बनने के लिए प्रयत्नशील रहती है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि चहुंओर विकास कार्य तेजी से कराया जाय। ताकि लोगों को रोजगार के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। शासन द्वारा गरीब, विधवा, विकलांगों के लिए ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण किए जा रहे हैं। इस अवसर पर संजीव शुक्ला, अशोक विश्वकर्मा, प्रधान रमेश साहनी, वीरेंद्र राव, राकेश गौड़, सभासद प्रदीप गौड़, सिनोद कुमार, भारतेंदु मणि त्रिपाठी, लेखपाल अशोक त्रिपाठी के अलावा तमाम वन टांगिया के लोग मौजूद रहे।
