कांकेर:
नरहरपुर से अजीत कुमार मण्डावी की खास रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर।
तहसील मुख्यालय भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग उठने लगी है इसके लिए क्षेत्र की जनता लामबंद हो रही है।
आज 23 अगस्त को व्यापारी संघ भानुप्रतापपुर की बैठक सामुदायिक भवन में संपन्न हुई जिसमें यह सहमति बनी कि व्यापारी संघ भानुप्रतापपुर जिला निर्माण संघर्ष समिति को अपना पूर्ण समर्थन देगा। उपरोक्त संघर्ष समिति के मार्गदर्शन से उसके कार्यो में सहयोग करेगा। इस हेतु विभिन्न सदस्यों द्वारा अपने सकारात्मक विचार व सुझाव रखे गए जिसे जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष “श्री मोहन हर्द्ववानी” ने ध्यान से सुना अब जिला संघर्ष समिती की अगली मीटिंग जो कि भानुप्रतापपुर व क्षेत्र के सभी नागरिकों को आमंत्रित कर सर्वदलीय, सर्व सामाजिक संगठनों को जोड़ने के लिए की जाएगी। आज की मीटिंग में भानुप्रतापपुर व संबलपुर के व्यापारी भाइयों ने अपनी सक्रिय उपस्थिती दी और अपने सहयोग का वादा किया। सभी उपस्थिती दिए सदस्यो का व्यापारी संघ भानुप्रतापपुर अपना आभार प्रकट करते हुए भविष्य के लिए भी इससे अधिक उपस्थिती की अपेक्षा रखता है।
बैठक में मुख्य रुप से व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनंत गोपाल कोठारी मोहन हल्द्वानी गौरव चोपड़ा नमन झाबक जैन नरेश जैन विजय धामेचा नरेंद्र कुलदीप कमलेश गावडे ललित गांधी संकेत नशीनें व सैकड़ों गणमान्य व्यापारी शामिल हुए।