Search
Close this search box.

यूपी में किसानों को सीएम योगी का खास तोहफा, चुनाव के इस वादे पर लगाई मुहर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को बजट पेश किया गया था. योगी आदित्यनाथ सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सत्र के दौरान बजट भाषण पढ़ा। इस बजट पेश होने के बाद सीएम योगी ने कहा कि हमने बजट में अपने संकल्प पत्र के 132 वादों में से 110 वादे पूरे कर दिए हैं।

 

बजट पेश में किसानों के लिए भी बड़ा तोहफा दिया गया। इसका एलान सीएम योगी ने अपने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निजी नलकूप से जुड़े हुए अन्नदाता किसानों को पिछले बजट में विद्युत बिल में 50 प्रतिशत की छूट दी गई थी. आने वाले समय में इसमें 100 प्रतिशत छूट देने के लिए वर्तमान बजट में प्रस्ताव किया गया है. यानी योगी सरकार ने बजट में किसानों के लिए बिजली बिल माफ करने का एलान कर दिया है.