
जाफरगंज। दुकान के सामने बाइक खड़ी करने का विरोध करने पर दुकानदार को बाइक सवार दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया घटना की सूचना कस्बा में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते दुकानदारों का हुजूम थाने पहुंच गया।दबंगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। उधर पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तक जाकर मामला शांत हुआ सीओ परशुराम त्रिपाठी थाने पहुंचकर आक्रोशित जनता को आश्वासन दिया कि हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कस्बा निवासी शिवा निषाद पुत्र मुंडन निषाद की कॉस्मेटिक की दुकान है। उसी के बगल में समोसे की ठेलिया लगती है। जहां पर निवात गंज निवासी सजीब शादाब फैजान अख्तर एक ही बाइक में सवार होकर समोसा खाने के लिए बाइक को शिव कॉस्मेटिक के दुकान के सामने खड़ी कर दिया। जिसका विरोध दुकानदार शिव ने किया और कहा कि रास्ते से हटा ले जाम लग रहा है। दबंग युवकों उनकी एक भी बात नहीं सुनी और उल्टा दुकानदार को घेर कर मारपीट शुरू कर दिया सोर्स रावत सुनकर आसपास के दुकानदार मौके में आ गए और पीट रहे दुकानदार को किसी तरह दबंग के चंगू से छुड़ा लिया। मारपीट की घटना बाजार में आग की तरह फैल गई। व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी थाने पहुंचकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। मामला जिस समय आरएसएस के मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार अपने दलबल के साथ थाने पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकडो की संख्या में लोग थाने पहुंचकर घेराव कर लिया। यहां तक की पुलिस प्रशासन भीड़ को शांत करने में जुटी रही लेकिन भीड़ की एक ही मांग रही की जब तक गिरफ्तारी नहीं तब तक जय श्री राम के नारे लगता ही रहेंगे। थाना प्रभारी दीप नारायण ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भीड़ के सामने जब लेकर आ गए तब कहीं जाकर माहौल शांत हुआ थोड़ी देर में सीओ जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन ओमर से बात कर मामले को शांत कराया। भीड़ को अस्वस्थ किया और कहा कि इन चारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीओ जाफरगंज क्या कहना है कि आरोपियों की शिकायत पहले भी मिल रही थी कि क्षेत्र में दम गई दिखाकर लोगों को परेशान करते हैं इनके विरुद्ध संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा जिससे दोबारा किसी प्रकार की घटना को अंजाम न दे पाए
