जाफर गंज फतेहपुर उत्तर प्रदेश
संवाददाता रंग पाल पटेल
उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह 87 बैच के थे PNO 872461187 पुत्र श्री रामसूरत सिंह निवासी ग्राम पियरी थाना चौबेपुर गृह जनपद वाराणसी जो थाना जाफरगंज जपनद फतेहपुर में हे0मुं0 के पद पर दिनांक 09/01/2021 से तैनात थे। रविवार के दिन ड्यूटी करने के बाद शाम 7:00 बजे अपने आवास चले गए थे ड्यूटी में बहुत ही मुस्तैद होने के कारण सुबह जल्दी जग जाते थे लेकिन आज दिनांक 31.10.22 को अपने आवास पर बेहोश अवस्था में पाये गये।
जिनको इलाज हेतु सीएचसी अस्पताल बिंदकी ले जायेगा गया जहाँ उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया। उनके परिजनो को जरिये दूरभाष न0पर पुत्र आशीष सिंह व उनके बहनोई गुलाब सिंह को सूचित किया गया। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही करके फतेहपुर मर्चरी हाउस भेज दिया गया है इस घटना के संबंध में जब थाना प्रभारी जाफर गंज अमित सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रविवार की ड्यूटी सकुशल करके और आपस में काफी देर सरकारी कार्य की बात होने के बाद अपने आवास चले गए थे भोजन उपरांत आराम कर रहे थे कि अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा आवाज सुनकर बगल में सो रहे सिपाहियों ने तुरंत जाकर देखा जहां उनकी हालत नाजुक देखी जा रही थी उन्हें तुरंत अपनी स्वयं की गाड़ी में उन्हें सीएससी बिंदकी ले गए थे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
