Search
Close this search box.

नौतनवा विधानसभा के गांव व चौराहों मे पहुँचे युवा नेता रोहन चौधरी,चौपाल लगा लोक सभा चुनाव के लिए मांगा समर्थन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौतनवा विधान सभा क्षेत्र के गांव व बस्ती में पहुंचे युवा नेता रोहन चौधरी, चौपाल लगा लोकसभा चुनाव के लिए मांगा समर्थन
नौतनवा विधान सभा क्षेत्र में आज अपने युवा नेता व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पुत्र रोहन चौधरी जी का नेतृत्व समर्थित जोश व उत्साह से लेज हो गए, माता पडियाताल मंदिर से ही जिस उत्साह से कार्यकतावो ने रोहन जी का स्वागत किया वो उत्साह व जोश प्रतिपल बढ़ गया, एल व्हीलो
के प्रसिद्ध कार्यकर्ता व सैकड़ो की संख्या में युवा नेता प्रदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष बाबूनंदन शर्मा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हरि चौधरी , युवामोर्चा कार्यकर्ता गोविंद जयसवाल, अश्वनी पटेल,आयुष चौधरी, अमित वर्मा, संत च विशाल चौधरी, आकाश विश्वकर्मा, वीरू सिंह जी, विकाश जी, व आश्रम ग्राम प्रधान मंत्री व क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ युवा कार्यकर्ता व आम जनता के रोहन चौधरी का भव्य स्वागत किया गया युवा नेता रोहन चौधरी ने उपस्थित जनता को धन्यवाद दिया और चुनावी सभा में शामिल हुए, उन्होंने रामगढ़वा में मंगलपुर, असुरैना, पादरी, बोदरवार, जमुहानी सहित अन्य गांव की जनता और समुदाय के कार्यों को शामिल किया। रोहन चौधरी से रू-ब-रू हुए, युवा नेता ने अपनी परेशानी और सुझाव दिए, अपनी समस्या को समझा व सुना, और जनता से वोट की अपील करते हुए
रोहन चौधरी ने लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि केंद्र, व प्रदेश के साथ महाराजगंज में बिना भेद भाव सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हर व्यक्ति की सामाजिक स्थिति में विकास कार्य तेजी से होता है वो विपरीत है, ये साड़ी चीजें और गति के साथ आगे मोबाइल मंजिल, और ये आप जनता के वोट और समर्थन से ही संभव हुआ और भी होगा
एल