Search
Close this search box.

जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोझैया भीखम शाह में हो रहा धड़ल्ले से अवैध कटान महुआ नीम के पेड़ काटे रहे जा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विभाग के फारेस्टर अखिलेश को भी नही कोई जानकारी

सन्दीप मिश्रा

 

रायबरेली।

नीम महुआ के पेड़ पर चला लकड़हारे का आरा मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोझैया भीखम शाह में नीम महुआ के कई पेड़ तेज बहादुर ठेकेदार के द्वारा दिन दहाड़े अवैध तरीके से बिना परमिशन से नीम महुआ के कई पेड़ लकड़हारा ठेकेदार द्वारा कटा लिया गया । ठेकेदार तेज बहादुर की दबंगई इस कदर है जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना परमिशन के क्षेत्र में घूम-घूम कर नीम महुआ के पेड़ को कटा लिया जाता है। स ठेकेदार द्वारा अब तक कितने पेड़ काटे गए । इसके जानकारी खुद विभाग और फारेस्टर को भी नही होती है।फारेस्टर अखिलेश से उनके दूरभाष पर जब जानकारी ली गई

ली गई तो उन्होंने इस कटान से अपनी अनिभिज्ञता जताई और मौके पर जानकारी करने की बात कही। इन दबंग ठेकदारों के विरुद्ध वन विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने में कतराते हैं। वन विभाग अधिकारी को मोटी रकम देकर बिना परमिशन के पेड़ काटने में माहिर है। वन विभाग के अधिकारी तेज बहादुर ठेकेदार के ऊपर भारी कब करेंगे कार्रवाई। थाना और वन विभाग के अधिकारी की मिली भगत से हो रहा अवैध कटान।देखते हैं वन विभाग के अधिकारी तेज बहादुर ठेकेदार के ऊपर क्या करते हैं कार्य वही । क्योंकि खुद विभाग लापरवाह है पेड़ काटे जा रहे है और उसे पता ही नही।

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं