Search
Close this search box.

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 70 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

रिपोर्टर-यूपी हेड अमिताभ श्रीवास्तव। जनपद-गाजियाबाद।

-बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से है जहां प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स को दूसरे दिन फिर बड़ी कामयाबी हांथ लगी है।यह कामयाबी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बड़े मुनाफे का लालच देकर करीब सत्तर करोड़ रूपये की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने से जुड़ी है।गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम से गिरफ्तार किए गए इन दोनों

अभियुक्तों का नाम विनोद कुमार धामा तथा रविंदर उर्फ नवाब है जो बागपत जिले के रहने वाले हैं।इन अभियुक्तों के पास से छह मोबाईल फोन तथा कम्पनी से सम्बन्धित अकाउंट नम्बर व अकाउंट डिटेल बरामद की गई है।जानकारी के मुताबिक

एसटीएफ को विगत काफी समय से जनता के सीधे साधे व्यक्तियों को बडे मुनाफे का लालच देकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पैसे निवेश कर उनसे धोखाधडी करने वाले गिरोह के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।इसके अनुपालन में एएसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।टीम के उप निरीक्षक अरूण कुमार निगम के नेतृत्व उप निरीक्षक दुर्वेश डबास,उप निरीक्षक संजय कुमार,मुख्य आरक्षी अंकित श्योरान,संजय सिंह तथा दीपक कुमार आपराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में गाजियाबाद जिले के थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में मौजूद कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विनोद कुमार धामा उपरोक्त अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर जनता के व्यक्तियों से धोखाधडी कर ट्रेडिंग शेयर के नाम से मोटी रकम लेकर उन्हें लालच देकर पैसा निवेश कराते हैं और ज्यादा पैसा खाते में हो जाने के बाद कम्पनी बन्द कर देते हैं तथा किसी दूसरे स्थान पर नये नाम से कम्पनी बना लेते हैं। इनके द्वारा पूर्व में भी कल्प वृक्ष टैडिंग मास्टर टैक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से नोएडा में तथा हाट सिक्योरिटी लिमिटेड व आयुर्वेद इण्डिया लिमिटेड के नाम से गाजियाबाद में भी टैडिंग फर्म खोली थी,जिसमें करोड़ो का निवेश होने के बाद कम्पनी बन्द कर यहां पर छिपे हुए हैं।इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुॅचकर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामदगी की है।गिरफ्तार अभियुक्तों से की गयी पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि विनोद कुमार धामा ने शेयर ट्रेडिंग का काम करने वाली अमेरिकन कम्पनी ’’एम वे’’ में कुछ दिनो काम किया था जहां पर उसने आन लाईन शेयर ट्रेडिंग का काम सीखा है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कमिश्नरेट गौतमबुधनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है तथा आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी।