Search
Close this search box.

69000 भर्ती में चयनित शिक्षकों ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को सौंपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

न्यायालय के अनुपालन के साथ चयनित व कार्यरत शिक्षकों के भविष्य को संरक्षित करने की लगाई गुहार

महराजगंज। महराजगंज जनपद के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को सुबह उनके आवास पर पहुंचे शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित व उच्च न्यायालय के डबल बेंच के आदेश से प्रभावित होने वाले शिक्षकों ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षको ने उच्च न्यायालय के डबल बेंच के आदेश के बाद एक ओर जहां आरक्षण की तकनीकी खामियों के कारण चयन से वंचित अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यार्थी परेशानी में है। चूंकि इस मामले में आरक्षण की जटिल एवं तकनीकी प्रक्रिया के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। जिसमें किसी भी चयनित अभ्यार्थी का कोई भी दोष नहीं है।

चयनित शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय
इस शिक्षक भर्ती में की ऐसे शिक्षक है जिन्होंने अपनी पिछली नौकरी से त्यागपत्र देकर शिक्षक के रूप में 4 वर्ष से अधिक समय तक सेवा की है। शिक्षक अन्य नौकरियों के लिए अपनी ऊपरी आय सीमा भी पार कर चुके हैं। जिसके कारण विपरित निर्णय की स्थिति में चयनित शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इस संवेदनशील मामले में हम शिक्षक आपके माध्यम से चयनित शिक्षक सरकार तक यह बात पहुंचाना चाहते हैं। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों ने दैनिक भास्कर संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि ऐसी दशा में विधि विशेषज्ञ एवं कार्मिक विभाग की संयुक्त समिति के माध्यम से इस मामले में ऐसा समाधान निकाला जाना चाहिए जिससे आरक्षित वर्ग के साथ साथ पूर्व में चयनित व कार्यरत सामान्य वर्ग के शिक्षकों का अहित न हो। न्यायालय के आदेश के अनुपालन के साथ साथ पूर्व में चयनित व कार्यरत शिक्षकों के भविष्य को संरक्षित करने की गुहार लगाई गई है।

ये रहे मौजूद
इस दौरान पुनीत श्रीवास्तव, कीर्तिमान पांडेय, राहुल अग्रहरी, रजत कुमार शुक्ला, साकेत जैन, विभाग पांडे, पार्वती शुक्ला, नीतू प्रधान, काजल सिंह, राधिका तिवारी, आकांक्षा सिंह, मयूरी खन्ना, हरिशंकर सिंह, रोशन राय, विनय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।