Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Tokyo Paralympics 2020: क्लोजिंग सेरेमनी में अवनी लेखरा ने किया भारतीय दल का नेतृत्व

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टोक्यो ओलंपिक की बात करें या पैरालिंपिक्स की, भारतीय एथलीट ने अपना झंडा गाड़ दिया है। इस साल टोक्यो अपने ओलंपिक इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक खेलने के बाद पैरालिंपिक्स में भी भारत ने झंडा बुलंद रखा। रविवार, 5 सितंबर को टोक्यो पैरालिंपिक्स का आधिकारिक रूप से समापन हो गया। भारत की ‘गोल्डन गर्ल’ अवनी लेखरा, भारतीय दल की ध्वजावाहक रहीं। भारत की शूटर अवनी ने इस पैरालिंपिक खेलों में स्वर्ण और कांस्य पदक पर निशाना साधा। पहले 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड और फिर 50 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज जीत कर इतिहास रच दिया था। एक पैरालिंपिक्स में दो पदक जीतने वाली अवनी पहली खिलाड़ी बन गईं। 

दर्द से करहाते रहे रोहित शर्मा, लेकिन नहीं छोड़ा मैदान, फैन्स ने कहा- हमें गर्व है कि हम आपके फैन हैं

इस समापन समारोह में भारत के 11 खिलाड़ियों ने शिरकत की। 1968 से 2016 तक भारतीय पैरालिंपिक टीम ने मात्र 12 पदक जीते थे मगर 2020 का ये टोक्यो पैरालिंपिक्स भारत के ये यादगार साबित हुआ। भारत ने 19 पदक अपने नाम किए। टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारतीय दल के करीब 31 प्रतिशत खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए। यदि टोक्यो पैरालिंपिक्स 2020 की बात करें तो ये ओलंपिक भारत ने अपने पैरालिंपिक इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडियों में सुमित अंतिल (जैवलिन), प्रमोद भगत (बैडमिंटन), कृष्णा नागर (बैडमिंटन), मनीष नरवाल और अवनी लेखरा (शूटिंग) का नाम शामिल है।

 

IND vs ENG: फिर बड़ी पारी से चूके भारतीय कप्तान विराट कोहली, ड्रेसिंग रूम में ऐसे निकाला गुस्सा- देखें VIDEO

वहीं योगेश कस्थूनिया (डिस्कस थ्रो), निषाद कुमार (हाई जम्प), मारियप्पन थंगवेलू (हाई जम्प), प्रवीण कुमार (हाई जम्प), देवेन्द्र झाझरिया (जैवलिन थ्रो), सुहास यथीराज (बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (शूटिंग) भाविना पटेल (टेबल टेनिस) को सिल्वर के साथ संतोष करना पड़ा। 

वहीं हरविंदर सिंह (आर्चरी), शरद कुमार (हाई जम्प), सुंदर सिंह गुर्जर (जैवलिन थ्रो), मनोज सरकार (बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (शूटिंग) और अवनी लेखरा (शूटिंग) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। 

IND vs ENG: ओवल में अपनी बैटिंग से किया चेतेश्वर पुजारा ने हर किसी को हैरान, रोहित शर्मा ने ऐसे खींची साथी बल्लेबाज की टांग- VIDEO

2016 के रियो पैरालिंपिक्स में मात्र 4 मेडल जीतने वाली भारतीय टीम ने टोक्यो में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ 19 मेडल अपने नाम कर चुके हैं। मेडल की सूची में भारत 24वें पायदान पर पहुंच गया। 96 गोल्ड के साथ 207 मेडल लेकर चीन नंबर एक स्थान पर काबिज रहा। दूसरे नंबर पर 41 गोल्ड मेडल के साथ ग्रेट ब्रिटेन और तीसरे नंबर पर 37 गोल्ड के साथ यूनाइटेड स्टेट्स की टीम रही।

Source link