महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आगामी त्योंहारों को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानाध्यक्ष /प्रभारी निरीक्षक/ चौकी प्रभारी/ यातायात निरीक्षक आदि को बैरियर पिकेट लगाकर चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिससे आम जनमानस को किसी भी और सुविधा का सामना न करना पड़े।
उपरोक्त के क्रम मे आज दिनांक 20/07/2024 को प्रभारी यातायात अरुणेंद्र प्रताप सिंह व TSI सलामुद्दीन खान, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार यादव,कांस्टेबल संतोष कुमार इत्यादि के साथ सक्सेना चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान काली पल्सर बाइक पर सवार एक युवक को रोका गया जब उससे गाड़ी के कागजात और DL मांगे गए तो युवक द्वारा कागजात नहीं दिखा पाया। वाहन चालक व वाहन संदिग्ध लगने पर गाड़ी के चेचिस नंबर को चेक किया गया, उससे जो मोबाइल नंबर निकाला तो उस नंबर पर फोन कर वाहन मालिक से बात की गई तो उस सज्जन ने बताया कि गाड़ी मेरी है। जिसकी उसने गीडा थाने में दिनांक 22/07/2023 को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट युवक द्वारा लगाया गया था। तत्काल यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह द्वारा वाहन को कब्जे में लेते हुए वाहन स्वामी को सूचना देते हुए बाइक को यातायात कार्यालय पर लाकर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया गया। पकड़े गए युवक का नाम दीपू लोहार पुत्र रामबदन लोहार तथा पता ग्राम भुजहवा जिला नवल परासी नेपाल का रहने वाला है। यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह बताया कि दोषी अभियुक्त के संबन्ध मे जांच कर अन्य नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है। इस दौरान TSI सलामुद्दीन खान, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार यादव, कांस्टेबल संतोष कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
चोरी की गई पल्सर बाईक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली पुलिस को किया सुपूर्द
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अंचल खेल स्पर्धा एकल विद्यालय के स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा
Bharat Kesari News
जन संघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की धूम धाम से मनाई गई जन्म जयंती
Bharat Kesari News