Search
Close this search box.

अपना पैसा मांगने पर एस सी एस टी लगवाने की दे डाली धमकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

बिल्हौर:–

बिल्हौर तहसील छेत्र के अंतर्गत पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग एक माह पूर्व गांव के ही निवासी कुछ लोगों ने अपने रिस्तेदारो की जमीन बेचने को लेकर रामजानकी एवम रामवती ग्राम बाघपुर तहसील मैथा निवासी से तथा गांव के बबोल कमल पुत्र सुंदरलाल निवासी बैडी अलीपुर एवम संतोष कमल निवासी दलेलपुर के के समक्ष इकरार हुआ था की मेरी जमीन विक्रय कराने के उपरांत निश्चित धनराशि से अधिक धन मिलेगा वो आपका होगा

जिसके उपरांत कुछ दिनों पूर्व जमीन की बिक्री होने के उपरांत मध्यस्थ द्वारा पैसा मांगने पर लोगों ने जान से मारने तथा हरिजन एक्ट का मुकदमा लगवाने की धमकी दी है तथा पीड़ित ने बिल्हौर थाना प्रभारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।