Search
Close this search box.

राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इस बार गोस्वामी समाज से भी हुंकार दिग्गी राजा के गढ़ मे सेंध लगाने पहले से तेयारी अब टिकट की फिराक में मुकेशानंद जी महाराज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इस बार गोस्वामी समाज से भी हुंकार दिग्गी राजा के गढ़ मे सेंध लगाने पहले से तेयारी अब टिकट की फिराक में मुकेशानंद जी महाराज

राजगढ़ जिले मे भी अब लोकसभा चुनाव की हलचलें तेज हो गई है, सभी दावेदार अपनी दावेदारी जोरों से अंदर ही अंदर टिकट लेने की दोड मे है! बात करे इस क्षेत्र की सीट की तो यह कांग्रेस के नारायण सिंह आमलाबे को पराजित कर पचोर के नजदिक रायपुरिया गाँव से राजनीतिक कसावट रखने वाले श्री रोडमल नागर पिछले दो बार इस पर जीत दर्ज करवाते हुए सांसद रहे है और अभी तक वही काबिज है! 2024 मे होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है आगामी मई माह मे होने वाले चुनाव मे भाजपा की और से अभी से इस दोड मे शामिल दावेदार दम दिखा रहे है मुकेशानंद जी महाराज का नाम राजगढ़ जिले में लोकसभा के दावेदार के प्रमुख दावेदारों में एक नाम मुकेशानंद पुरी महाराज के नाम पर भी चर्चा चल रही है महाराज सारंगपुर विधानसभा से आते है जो भाजपा के पूर्व में जिला सहसयोंजक और कई समय से समाज की सेवा और धार्मिक आयोजन जिले में कर रहे है और उनकी छोटे से लेकर सभी गॉवो अच्छी पकड़ हैं वही गांव गांव महाराज जी के नाम की चर्चा चल रही है वही महाराज जी ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में भी संतो महंतो को भी स्थान मिलने की संभावना है क्युकी की अब धर्म के साथ राजनीति भी जरूर है लेकिन वही महाराज जी का कहना है की फेशला केंद्र नेतृत्व के हाथो में है कल्याण गोस्वामी राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से उभरता नया नाम, केंद्रीय नेतृत्त्व करेगा नाम का फेसला दावेदारों मे कही नाम

राजगढ़ सीट से इस बार इस दोड मे कुछ प्रमुख नाम जो जिले से चर्चाओ मे बने हुए हैं, मोजुदा सांसद रोडमल नागर, भाजपा के मोजुदा जिला अध्यक्ष श्री ज्ञानसिंह गुजर, श्री रघुनंदन शर्मा पूर्व विधायक, बद्रीलाल यादव पूर्व राज्य मंत्री,श्री दिनेश पुरोहित का नाम भी इस कतार मे जुड़ा हुआ है, इसके अलावा पंडित हरिचरन तिवारी जो प्रमुख दावेदारों मे से एक है फिलहाल उनके या उनके पुत्र के नाम पर किस नाम मुहर लगे यह स्पष्ट नही देखा जाए तो उनके सुपुत्र पॉलिटिक्स मे विधान सभा चुनाव से बहुत पहले से इस दोड मे सक्रियता के साथ कामकाज कर रहे है!

किसान मोर्चे मे भी टिकट की उम्मीदे है! वही पूर्व विधायक श्री प्रताप सिंह मंडलोई जिन्होंने जीत दर्ज करने का दावा भी कर दिया है!

वही कुछ और चेहरे अंदर ही अंदर से टिकट की दोड मे है!

कल्याण गोस्वामी राधोगढ विधान सभासीट से आते हैं और उन्होंने भी राजनीतिक जीवन मे कही महत्वपूर्ण पद पर छोटे स्तर से राजनीतिक शुरुआत की है!

अब इस बार उनकी नजर लोकसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर उम्मीद है लेकिन राजनीतिक कद मे कही बड़े चेहरे भी इसी मेदान मे लगे है!

 

अब भाजपा ने चुनाव होने से वहुत पहले ही मैदानी तोर पर मतदाता पर फोकस बढा दिया है!