Search
Close this search box.

युवाओं ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के पुत्र रोहन चौधरी का किया जोरदार स्वागत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौतनवा विधान सभा क्षेत्र मे आज अपने युवा नेता व केंदीय वित्त राज्य मंत्री के पुत्र रोहन चौधरी जी का नेतृत्व पाकर जोश व उत्साह से लबरेज हो गयी, माता पडियाताल मन्दिर से ही जिस उत्साह से कर्यक्तावो ने रोहन जी का स्वागत किया वो उत्साह व जोश प्रतिपल बढ़ता चला गया, l
वाहनो के लम्बे काफिले व सैकड़ो की संख्या मे युवा नेता प्रदीप चौधरी, मण्डल अध्यक्ष बाबूनंदन शर्मा भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष हरी चौधरी व रिंकू पांडेय के साथ आयुष चौधरी, अमित वर्मा, संत चौधरी, विशाल चौधरी, आकाश विश्वकार्मा, सतीश चौहान, धनेश यादव, व दर्जनों प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बरगदवा बाजार में युवा कार्यकर्ता व आम जनता के द्वारा रोहन चौधरी का भब्य स्वागत किया गया युवा नेता रोहन चौधरी ने उपस्थित जनता को धन्यवाद दिया और उनसे लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर सुझाव व सहयोग की अपील की तत्पश्चात देवघट्टी सहित तरैनी, सेव तरी, पेडारी चौराहा व हनुमानगडिया सहित तमाम गांव की जनता व कार्य करता श्री रोहन चौधरी से रूबरू हुए, युवा नेता ने उनकी परेशानी और सुझाव को सुनते हुए उनकी समस्या को समझा व सुना, कायक्रमो के इस क्रम मे रोहन चौधरी ने कई नए लोगों व जन प्रतिनिधियों को बीजेपी की विचारधारा के साथ जोड़ते हुए पार्टी से जोड़ने का काम कियाl
रोहन चौधरी ने लोगो से मुखातिब होते हुए कहा की केंद्र, व प्रदेश के साथ महाराजगंज मे बिना भेद भाव सबका साथ सबका बिकाश के नारे के साथ हर व्यक्ति की समाजिक स्थिति व विकाश कार्य जितनी तेजी से हुए है वो अभूतपूर्व है, ये सारी चीजे और गति के साथ आगे चलती रहेंगी, और ये आप जनता के वोट व समर्थन से ही संभव हुआ है और होगा l


प्रदीप चौधरी व अध्यक्षता करे रहे बाबूनंदन शर्मा ने उपस्थित लोगो को आभार ज्ञापित किया l