Search
Close this search box.

नौतनवा की जनता का मेरे साथ अपार स्नेह रहता है, इस प्यार का मोल कभी नही चुका सकता- रोहन चौधरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौतनवा विधानसभा के दर्जनों गांवों मे पहुँचे युवा नेता रोहन चौधरी,चौपाल लगा लोक सभा चुनाव के लिए मांगा समर्थनl


नौतनवा की जनता का मेरे साथ अपार स्नेह रहता है, इस प्यार का मोल कभी नही चुका सकता- रोहन चौधरी l
नौतनवा विधान सभा क्षेत्र मे आज अपने युवा नेता व केंदीय वित्त राज्य मंत्री के पुत्र रोहन चौधरी जी का नेतृत्व पाकर जोश व उत्साह से लबरेज हो गयी, माता पडियाताल मन्दिर से ही जिस उत्साह से कर्यक्तावो ने रोहन जी का स्वागत किया वो उत्साह व जोश प्रतिपल बढ़ता चला गया, l


वाहनो के लम्बे काफिले व सैकड़ो की संख्या मे युवा नेता प्रदीप चौधरी, मण्डल अध्यक्ष बाबूनंदन शर्मा भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष हरी चौधरी , युवामोर्चा कार्यकर्ता गोविंद जयसवाल, अश्वनी पटेल,आयुष चौधरी, अमित वर्मा, संत च विशाल चौधरी, आकाश विश्वकार्मा, सतीश चौहान, व तमाम ग्राम जनप्रतिनिधियों दर्जनों प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ युवा कार्यकर्ता व आम जनता के द्वारा रोहन चौधरी का भब्य स्वागत किया गया युवा नेता रोहन चौधरी ने उपस्थित जनता को धन्यवाद दिया और उनसे लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर सुझाव व सहयोग की अपील की तत्पश्चात देवघट्टी सहित शिशगढ, निपनिया, कोहरगद्दी चौराहा व पडौली, परसहवा टोला सहित तमाम गांव की जनता व कार्य करता श्री रोहन चौधरी से रूबरू हुए, युवा नेता ने उनकी परेशानी और सुझाव को सुनते हुए उनकी समस्या को समझा व सुना, कायक्रमो के इस क्रम मे रोहन चौधरी अमहवा प्रधान सहित कई अल्पसंख्यक समुदाय के कई नए लोगों व जन प्रतिनिधियों को बीजेपी की विचारधारा के साथ जोड़ते हुए पार्टी से जोड़ने का काम कियाl

 


रोहन चौधरी ने लोगो से मुखातिब होते हुए कहा की केंद्र, व प्रदेश के साथ महाराजगंज मे बिना भेद भाव सबका साथ सबका बिकाश के नारे के साथ हर व्यक्ति की समाजिक स्थिति व विकाश कार्य जितनी तेजी से हुए है वो अभूतपूर्व है, ये सारी चीजे और गति के साथ आगे चलती रहेंगी, और ये आप जनता के वोट व समर्थन से ही संभव हुआ है और होगा l
प्रदीप चौधरी व अध्यक्षता करे रहे बाबूनंदन शर्मा ने उपस्थित लोगो को आभार ज्ञापित किया l