Search
Close this search box.

4538.58 लाख की लागत से बनेगा सुचित्तागंज मसौधा मार्ग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

-विधायक डॉक्टर अमित सिंह के प्रयास से रंग लाया गया
अमिताभ…
अयोध्या।

मंगलवार को मसौधा के रानी सती मंदिर से सुचितागंज बाजार को जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य व उच्चीकरण कार्य का समापन करते हुए नेता डॉ. अमित सिंह चौहान ने कहा कि 16 किमी लंबी इस सजी-धजी सड़क को बनाने की मांग के लिए मैंने लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया था और मुख्यमंत्री जी की कृपा के दर्शन के लिए इस सड़क का नक्शा पास हो गया था, जिसे आज ही पूरा कर दिया गया। अपना रेजोल्यूशन ले जाने वाले स्टूडियो किसानों और अन्य सामानों को बहुत ही सुविधा प्रदान करती है। हमारे पार्टी ने हमेशा ही देशभक्त लोगों का संरक्षण किया है और गांव के गरीबों और किसानों के हित और चिंता में लगी हुई है। इस समूह में भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, राजा सिंह चौहान, अल्पसंख्यक स्टोर के जिला अध्यक्ष निजामुद्दीन खान शामिल हैं।

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं