Search
Close this search box.

लोकतंत्र को लूटने से बचाने के लिए अखिलेश को मजबूत करे पीडीए समाज : रज्जू खान  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली , सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पिछड़ा,दलित,और अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने के लिए प्रदेशव्यापी पीडीए चर्चा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

अल्पसंख्यक सभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आफताब अहमद रज्जू खान एडवोकेट ने कहा बाबा साहब ने आपको संविधान में वोट करने का अधिकार दिया जिससे आप अपने हित की सरकार को चुने और अपनी भलाई चाहने वाले जनप्रतिनिधि को चुनकर सदन में भेज़ सकें ताकि वो आपके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, रोजगार और आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए उत्तम नीतियाँ बनायें और आपको इसका लाभ मिले, लेकिन अफ़सोस की बात है देश में आपके वोटों की ताकत से सत्ता में बैठी भाजपा आपको धर्म नशा देकर आपके हितों से खिलबाड़ कर रही है और देश के लोकतंत्र को लूटने में जुटी है, सत्ता के प्रभाव से यह चुनावी नातिज़ो को प्रभावित कर सरकारे बनाने में माहिर हैं। इसलिए इनसे छुटकारा पाने के पीडीए समाज को एकजुटता दिखानी होगी और अपना एक – एक वोट अखिलेश यादव को देकर उन्हें मजबूत करना होगा।

 

रज्जू खान ने कहा समाजवादी पार्टी आपके हितों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है। हम समाजवादी समाज से भेदभाव मिटाकर देश को विकास के रास्ते आगे ले जाना चाहते हैं हमारी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं हैं हम आपसे यह नहीं कहेंगे की हम प्रति वर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे, हम यह भी वादा नहीं करते कि प्रत्येक देशवासी को 15 लाख रूपये सरकार बनने के बाद मिलेगा, हां हम यह वादा जरूर करते हैं अखिलेश यादव के नेतृत्व में जब समाजवादी सरकार बनेगी आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा, बेहतर रोजगार के अवसर और सस्ता और सुलभ इलाज़ जरूर मिलेगा।

 

उन्होंने कहा भाजपा संविधान विरोधी मानसिकता रखती है वह आपके वोट को लेकर आपके हितों को ही अनदेखा करती है भाजपा को जो लोग वोट देतें वह भी यह बात अच्छी तरह समझ लें वह आपको हिंदू मुस्लिम में लड़ा कर एक विशेष प्रदेश से आने वाले व्यापारियों को मुनाफा पहुंचाने में जुटी हैं,भाजपा के लोग विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहें हैं। हम सभी पी डी ए के लोगों को इस तानाशाह सरकार से मुक्ति के लिए एकसाथ आना होगा।