Search
Close this search box.

सपा की जड़ को और मजबूत करेगा पीडीए पौधरोपण अभियान.युवजन सभा के प्रदेश सचिव आशीष यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भारत केसरी न्यूज
कानपुर नगर
आलोक अवस्थी

बिल्हौर, युवजन सभा के प्रदेश सचिव आशीष यादव ने रविवार को ककवन ब्लॉक के चंद्रपुरा,उठा दालेलपुर सहित कई गांव में पीडीए पौधरोपण अभियान के तहत कहा कि सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए पौधरोपण अभियान तेज हैं। पौधारोपण अभियान से सपा की और जड़ मजबूत होगी और 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
बिल्हौर विधान सभा क्षेत्र के विकास खंड ककवन के चंद्रपुरा उठा दलेलपुर सहित कई गांव में समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिवस कार्यक्रम के तहत 7 दिनों के लिए व्रक्षारोपण अभियान मना रही है जिसमे पीपल, आम,नीम, बरगद सहित अन्य पेड़ों को लगाया जा रहा है। इस अवसर पर चौधरी निर्भय सिंह यादव पूर्व चेयरमैन बिल्हौर, आशीष सिंह यादव (चटरूभईया) ,श्याम सुंदर यादव ,शैलेन्द्र यादव ,शाहीर हुसैन ,जाफरी ,विनय कोरी, नीशू यादव, सुनील यादव, प्रदीप सविता ,खुदाबक्स तस्लीम, तिलक सिंह, नवीन यादव, खुर्शिद आलम ,अफ़सर अली, रिषभ यादव, सौरभ यादव ,अरशद सिद्दीकी नगर अध्यक्ष बिल्हौर,कुलदीप यादव, गंगामहेश, रोहित यादव, राधारमण शर्वेश मौजूद रहे।