Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हमारा प्रयास है कि जेल से निकलने के बाद कैदी अच्छे नागरिक बने-प्रजापति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रिपोर्टर-स्टेट क्राईम हेड अमिताभ श्रीवास्तव व गोस्वामी अरुण गिरी

 

जनपद-लखनऊ।

प्रदेश की जेलों में निरुद्ध बंदियों को धर्म और अध्यात्म का मंत्र देने तथा सुधार के रास्ते पर लाकर एक अच्छे नागरिक बनाने के प्रयास से जुड़ी एक अच्छी खबर उत्तर प्रदेश के कारागार विभाग से आ रही है।यह प्रयास जेलों में धर्म और आध्यात्म की अलख जगाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति की मंशा और कारागार विभाग का है जिसके जरिए जेलों में निरुद्ध बंदियों को उनके धर्म और इच्छानुसार पूजा पाठ के लिए पुस्तकों को उपलब्ध कराने को कहा गया है।आह्वान रूपी यह निर्देश कारागार मंत्री श्री प्रजापति ने बीते दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों की जेल में आयोजित अपने कार्यक्रमों के दौरान दिखे हालातो के मद्देनजर दिया है।मंत्री श्री प्रजापति का साफ कहना है कि हमारा प्रयास यह है कि किसी भी परिस्थिति में जेल पहुंचे कैदी बाहर निकालने के बाद एक अच्छे नागरिक बन सके।इसके लिए अधिकारियों को यह कहा गया है कि जेल में निरुद्ध बंदियों को हनुमान चालीसा व मंत्र जप के लिए प्रेरित करें और इसकी व्यवस्था करायें।मंत्री श्री प्रजापति के इस अह्वान से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसे बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है।इस वीडियो में मंत्री श्री प्रजापति ने और क्या कुछ कहा है,आइए आपको सुनवाते हैं।

Arun
Author: Arun