Search
Close this search box.

लीड बैंक मैनेजर एवम बैंकर्स के साथ की सरसैया घाट की नवीन ऑडिटोरियम बैठक।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कानपूर नगर

भारत केसरी न्यूज़

आलोक कैमरे 

 

लोकसभा चुनाव से पहले कानपूर में चुनाव आयोग के जिला अधिकारी/जिला विद्युत अधिकारी की नियुक्ति के लिए मतदान करें।

 

लीड बैंक मैनेजर एवम बैंकर्स के साथ की सरसैया घाट की नवीन ऑडिटोरियम बैठक।

आयोग द्वारा नामांकन से पूर्व चुनाव लाडने वाले कलाकारों को नया खाता बैचलर का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में बैंक मैनेजर एवं बैंकर्स से कहा गया। कि उनका खाता साझा करें ही उन्हें चेकबुक आदि में पूर्ण सहयोग उपलब्ध कराएं।

 

संदेहास्पद जनक विक्रेताओं या जमा की रिपोर्ट एल डी एम के माध्यम से जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया

 

अगर 10 लाख से ज्यादा की कीमत का मामला हो। तो चिकित्सा विभाग के रजिस्ट्रार अधिकारी को सूचित करने का निर्देश भी दिया गया है।

 

अब चुनावी मैदान में उतरेंगे आयोग की अगली कड़ी पर नजर।

 

कुछ भी हो, नियमों को ताक पर रख कर अधाधुंध रुपया खर्च कर रहे हैं। और खर्च करना जारी रखें। अब देखिए इस बार के आम चुनाव में ये किस तरह का असर छोड़ती है।