शनिवार को गोरखपुर से चेन्नई के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था व्यक्ति
— रविवार को झांसी के ललितपुर थाना क्षेत्र में व्यक्ति की ट्रेन की पटरी पर मिला शव
— घटना की सूचना मिलते ही स्वजन झांसी के लिए रवाना
बरगदवा ।परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जीविकोपार्जन के हेतु चेन्नई कमाने जा रहे 30 वर्षीय युवक की रविवार की रात्रि ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो गई । स्वजन को सोमवार की सुबह झांसी के ललितपुर थाना की पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । स्वजन आनन फानन में घटनास्थल के लिए सोमवार की सुबह रवाना हो गए ।
बरगदवां थाना क्षेत्र के मंगलापुर गांव के मोहनापुर टोला निवासी 30 वर्षीय रामाज्ञा शनिवार की सुबह जीविकोपार्जन के लिए चेन्नई जाने के लिए रवाना हुआ था । मृतक की पत्नी किरन ने बताया कि रविवार की रात्रि से उसके पति से मोबाइल से संपर्क टूट गया । दर्जनों बार काल करने पर भी फ़ोन रिसीव नही हो रहा था । सोमवार की सुबह पुलिस के द्वारा व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मृत्यु होने की सूचना मिली । घटना की सूचना मिलते ही पत्नी बदहवास हो गये ।
थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नही है ।