Search
Close this search box.

एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब कारोबारियों पर की गई बड़ी कार्यवाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगामी लोकसभा चुनाव एवं भगोरिया पर्व के पुर्व में शराब संग्रहण की संभावना को देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब कारोबारियों पर की गई बड़ी, कार्यवाही रिगंनोद एवं राजगढ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई

अवैध 790 पेटी बीयर शराब कुल 9480 बल्क लिटर एवं एक टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन वी 2845 को किया जप्त कुल जप्त मश्रुका 34,75,200 रूपए किमती
आरोपी विरजन पिता मगन मुवेल जाति भीलाला, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम खण्डाला गमीर, थाना उदयगढ, जिला अलिराजपुर को किया गिरफ्तार।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाॅ. इन्द्रजीत बाकलवार, जिला धार एवं श्रीमान आशुतोष पटेल, एसडीओपी सरदारपुर के मार्ग दर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव एवं भगोरिया पर्व में शराब संग्रहण को देखते हुवे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा लगातार अलग-अलग स्थानो पर आकस्मिक चेकिगं करवाई जा रही है एवं आदिवासी समाज का प्रसिद्ध भगोरिया पर्व पर भोले भाले आदिवासी समाज के लोगो को अवैध शराब ब्लैकरो द्वारा अवैध शराब की खपत की जाने की पूर्ण संभावना को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक धार द्वारा रिगंनोद एवं राजगढ पुलिस को संयुक्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जो चौकी रिगंनोद थाना सरदारपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सरदारपुर श्री प्रदीप कुमार खन्ना एवं थाना प्रभारी राजगढ श्री संजय रावत एवं श्री जे सी निनामा चैकी प्रभारी रिगंनोद के नेतृत्व में पुलिस थाना सरदारपुर एवं राजगढ की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबीर सूचना अनुसार राजगढ-कुक्षी रोड़, टोल टेक्स के आगे रिगंनोद में ट्रक क्र सीजी 04 एन वी 2845 को रोककर तलाश लेते ट्रक के अन्दर से 790 पेटी माउण्ट 6000 कम्पनी की बियर कुल 9480 बल्क लीटर मय टाटा ट्रक क्र सीजी 04 एन वी 2845 कुल जप्त मश्रुका किमती करीबन किमती करीबन 34,75,200 रूपए जप्त कर आरोपी चालक विरजन पिता मगन मुवेल जाति भीलाला, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम खण्डाला गमीर, थाना उदयगढ, जिला अलिराजपुर को गिरफ्तार किया गया। मौके से आरोपी खुमानसिंह पिता किशन जाति भीलाला, निवासी दरकली, जिला अलिराजपुर का रात्रि का समय होने से अंधेरे मे खेतो मे गेंहॅू की फसल का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से जप्तशुदा शराब को लाने ले जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है तथा जप्तशुदा शराब एवं टाटा ट्रक की राजसात की कार्यवाही की जा रही है।
जप्त मश्रुका:- 790 पेटी माउण्ट 6000 कम्पनी की बियर कुल 9480 बल्क लीटर मय टाटा ट्रक क्र सीजी 04 एन वी 2845 कुल जप्त मश्रुका किमती करीबन किमती करीबन 34,75,200 रूपए

आरोपी:- विरजन पिता मगन मुवेल जाति भीलाला, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम खण्डाला गमीर, थाना उदयगढ, जिला अलिराजपुर

इनकी रही सराहनीय भूमिका:- उक्त आरोपीं को पकड़ने में निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना, थाना प्रभारी सरदारपुर, निरीक्षक संजय रावत, थाना प्रभारी राजगढ, उनि जे सी निनामा, चैकी प्रभारी रिगंनोद, प्रआर 911 थानसिंह जमरा, प्रआर 810 बच्चुसिंह, आरक्षक 395 दिलीप बघेल, आरक्षक 397 योगेश, आरक्षक 702 गौरसिंह, आरक्षक 488 शिवजी, आरक्षक 372 विनोद, आरक्षक दिलीप डूडवे, थाना राजगढ, आरक्षक सत्यपाल जाट थाना राजगढ की सराहनीय भूमिका रही है।