Search
Close this search box.

गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

 

महराजगंज के ग्राम करमही में आज

 

को गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकली

कलश यात्रा करमही शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर चिउटहा, हथियागड़ के रास्ते कारिडीहा होते हुये रास्ते मे भूत भावन भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच चनकौली पहुंचीl

रास्ते मे समस्त कार्यकर्ता वेद मन्त्र का उच्चारण भी कर रहे थे,

बहुत ही अधिक संख्या बच्चियों और महिलाये अपने सर पर कलश लेकर भक्ति गीतों को गाति चल रही थी

डी जे और बैंड के साथ लोग थिरक भी रहे थेl

यज्ञ के दौरान प्रवचन, रामलीला का भी आयोजन किया गया

प्रवचन कर्ता अंजलि द्विवेदी ji अपने मुखर्रबीन से अपने प्रवचनो को प्रारम्भ करेंगीl