Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दबंगई : व्यापारी से वसूले तीन लाख, दी जान से मारने की धमकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

व्यवसाई से रंगदारी का मामला, पीड़ित ने अपर एसपी को सौपा प्रार्थना पत्र

महोबा (ब्यूरो)। महोबा में प्रतिष्ठित क्रेशर व्यवसाई से रंगदारी का मामला सामने आया है। जहां पस्तौर गली में रहने वाले सुलभ सक्सेना पुत्र स्वर्गीय सूरज सहाय सक्सेना द्वारा बीते दिवस अपर एसपी महोबा को एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें बताया गया कि रणमत सिंह राजपूत नामक पूर्व अपर मुख्य अधिकारी महोबा हाल निवासी भटीपुरा बीते कुछ समय से जान से मारने की धमकी देकर माइनिंग व्यवसाय में बगैर पूंजी लगाए साझेदार करने का दबाव बना रहा है। सुलभ बताते हैं कि बीते 6 दिसंबर 2023 को रात 8 बजे जालौन निवासी शिवेन्द्र व भतीजे अभिषेक श्रीवास्तव के साथ व्यापारिक चर्चा कर रहे थे, तभी अचानक रणमत सिंह राजपूत अपने का ज्ञात साथी के साथ घर में जबरन घुस आया। आते ही गाली गलौज कर छाती में बंदूक लगा दी और बोला अगर व्यापार करना है तो मुझे साझेदारी बना नहीं तो एक करोड रुपए की रंगदारी दो तो मैं तुम्हारा व्यापार चलने दूंगा। पीड़ित व्यवसाई ने मौत के दर से घर में रखे ₹300000 उठाकर आरोपी को सौंप दिए, इसके बाद आरोपी अपने साथी के साथ यह कहते घर से बाहर निकल गया कि कल तक एक करोड रुपए मुझे घर पहुंचा देना वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। व्यवसाई ने बताया कि आरोपी के धमकाने के ऑडियो और वीडियो उसके पास है जिनका पेन ड्राइव शिकायती पत्र के साथ संलग्न किया है। पीड़ित व्यवसाई ने अपनी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भयभीत है और आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Arun
Author: Arun