स्कूली बच्चों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
राजकीय हाईस्कूल के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए जागरूक किया गया
राजकीय पॉलिटेक्निक कानपुर के प्रधानाचर्या ने बच्चों को इंजिनियरिंग क्षेत्रों में जाने के लिए जागरूक किया
रिपोर्टर : आलोक अवस्थी
बिल्हौर शिक्षाविभाग के अधिकारियों के निर्देशानुसार राजकीय हाई स्कूल आलियापुर के बच्चों को विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। राजकीय हाई स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत विज्ञान से संबधिक तथ्यों की जानकारी देने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कानपुर का भ्रमण कराया गया। जँहा बच्चों ने राजकीय पॉलिटेक्निक का भ्रमण करते हुए विभिन्न रोचक जानकारी प्राप्त की। राजकीय पॉलिटेक्निक कानपुर के प्रधानचर्या ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए इंजिनियरिंग क्षेत्र में जाने के लिए अनेक प्रकार की जानकारी से जागरूक कराया। इस अवसर पर स्कूल के 166 बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। राजकीय पॉलिटेक्निक कानपुर के प्रधानाचर्या ने राजकीय हाईस्कूल के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं को पुस्तक देकर सम्मानित किया। राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाध्यापिका रामरानी पालीवाल की तरफ से सभी बच्चों व अध्यापक व अध्यापिकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई। इस अवसर पर प्रधानध्यापिका रामरानी पालीवाल, अध्यापिका ममता , अध्यापिका रुचि मौजूद रही।