Search
Close this search box.

थाना सचेंडी भौती प्रतापपुर ( बीट 1 ) बीपीओ पुलिस अधिकारी हेड कांस्टेबल तिर्मल सिंह को दिया गया प्रशस्ति पत्र.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिग ब्रेकिंग कानपुर कमिश्नरेट पुलिस..

थाने में फस्ट बीट में फस्ट

थाना सचेंडी भौती प्रतापपुर ( बीट 1 ) बीपीओ पुलिस अधिकारी हेड कांस्टेबल तिर्मल सिंह को दिया गया प्रशस्ति पत्र.

थाना सचेंडी सहित पश्चिमी जोन के 12 पुलिस कर्मियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र के क्षेत्रीय लोगों को मोबाइल ग्रुपों में जोड़कर पुलिस मित्र की सह बढ़ाने वाले पुलिस कर्मियों को डीसीपी विजय ढुल व एडीसीपी आकाश पटेल द्वारा पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी श्री विजय ढुल द्वारा कार्यालय बुलाकर पश्चिम जोन के समस्त थाना स्तर के सर्वोत्तम बीट पुलिस अधिकारी (BPO) थाना सचेंडी बीट फस्ट के हेड कांस्टेबल तिर्मल सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित |

बीट क्षेत्र के क्षेत्रीय लोगों की माने थाना सचेंडी पुलिस द्वारा सरहनीय प्रयास बीट बीपीओ द्वारा क्षेत्रीय लोगों को ग्रुप में बीट क्षेत्र के बने मोबाइल ग्रुपों से जोड़कर जहाँतक क्षेत्रीय जनता के सहयोग से अपराध पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है साथ ही क्षेत्रीय लोगों का है कहना हम सभी क्षेत्र वाशी पुलिस सहयोग के लिए 24 घंटे तात्पर्य है