होली व रमजान मांह को सौहार्दपूर्ण मनाए दोनो समुदाय के लोग होलिका महोत्सव एवम प्वित्र रमजान में सवहर्द पूर्ण डग से मानने के लिऐ थाना जफर गंज में रविवार को पीस कमेटी की बैठक उप jilamajistet अर्चना अग्नोहत्री एवम क्षेत्रा अधिकारी जाफरगंज की अध्यक्षता में आयोजित की गई अर्चना अग्नोहत्रि ने कहा चुनाव आचार्य saghata लागू कर दी गई है जिसका पालन सभी लोग करे होली का पर्व सद्भावना पूर्वक मनाया जाता रहा है होलिका दहन पर सावहर्द पूर्ण वातावरण बनाने की अवसक्ता है वही पर सीओ जाफरगंज होरीलाल ने कहा शराब के नसे में हुरदंग करना दंडनीय अपराध है इससे बचने के लिए शराब का सेवन न करें पीस कमेटी ने आए हुए सभी ग्राम प्रधानो से क्षेत्रा अधिकारी जफरगंग ने परिचय लिया इसी के साथ होली जलाने को लेकर किसी के yha झगड़ा विवाद हो तो बताए तथा सभी ग्राम प्रधान अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे इस मौके पर थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए अपील किया की छोटे छोटे बच्चो द्वारा रंग खेलते समय गलतियां हो जाती है तो आपस मे दोनो समुदाय के लोग मैनेज कर ले इस मौके पर 238जहानाबाद विधान सभा rjistrikarad अधिकारी अर्चना अग्नोहत्री नयप तहसील दार बिंदकी एवम समस्त थाना क्षेत्र के ग्रामप्रधान वा कोटेदार वा थाने का समस्त स्टाप मौजूद रहा
होली व रमजान मांह को सौहार्दपूर्ण मनाए
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
किसान अन्नदाता होने के साथ साथ जीवनदाता भी-राज्यपाल।
Bharat Kesari News
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 70 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
Bharat Kesari News