Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कवि कुमार विश्वास के काफिले पर हमला, गाजियाबाद से अलीगढ़ जाते समय हुई घटना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

कवि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर काफिले के सुरक्षाकर्मियों पर हमले का दावा किया.
दूसरी तरफ, डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने कवि के सुरक्षाकर्मियों पर बुरी तरह पिटाई करने के आरोप लगाए हैं.
गाजियाबाद में जाने-माने कवि कुमार विश्वास के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों पर हमला हो गया. मामले में एक कार सवार पर हमला करने का आरोप लगाया जा रहा है. कवि कुमार विश्वास ने खुद अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स (X) पर इस घटना की जानकारी साझा की है. बुधवार को कवि कुमार विश्वास गाजियाबाद से अलीगढ़ की तरफ जा रहे थे. इस दौरान उनके काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मी पर हमला किया गया. मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया हेंडल (x) पर लिखा कि “आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की. जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो, उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. पुलिस को रिपोर्ट कर दी है. कारण पता नहीं चल पाया. ईश्वर सब को सुरक्षित रखे. आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार.”। कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया हेंडल (X) के जरिए सुरक्षाकर्मियों पर हमले की जानकारी दी है

कवि कुमार विश्वास की सोशल मीडिया पर दी हुई जानकारी के मुताबिक हिंडन नदी के पास किसी कार ड्राइवर ने उनके काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों की कार को दोनों ओर से टक्कर मार दी. फिर जब नीचे उतरकर उस व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने केंद्रीय बलों सुरक्षाकर्मियों और यूपी पुलिस के सिपाही पर भी हमला कर दिया. मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें एक डॉक्टर ने कवि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

 

डॉक्टर ने लगाए हमला करने के आरोप
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक पल्लव वाजपेयी नामक डॉक्टर ने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर ही मारपीट का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि हिंडन नदी के पास कुमार विश्वास के काफिले की गाड़ी को ओवरटेक करने की वजह से विवाद हो गया. इस मारपीट में डॉक्टर को गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उनका आरोप है कि सिविल ड्रेस पहने सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की है.

bharatnews
Author: bharatnews