कानपुर बिल्हौर अरौल ब्रेकिंग
बिल्हौर। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अनुभव शंकर कटियार के नेतृत्व में सरदार पटेल युवा मंच के युवाओं के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
अरॉल से लेकर मकनपुर खेरापति माता मंदिर भव्य विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।विश्व हिंदू परिषद कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अनुभव शंकर कटियार के साथ शिवराजपुर बिल्हौर मकनपुर अरॉल के नवयुवक व कानपुर जनपद व कन्नौज फर्रुखाबाद,ठठिया,गुरसहायगंज,कानपुर देहात के युवाओं और संगठन के पदाधिकारियों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया ।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अनुभव शंकर कटियार ने बताया की विशाल तिरंगा यात्रा में लगभग 2 हजार से ज्यादा नवयुवक और पदाधिकारी शामिल थे।