Search
Close this search box.

केवलारी विधानसभा में बढ़ता कांग्रेस का जनाधार लोग ले रहे कांग्रेस की सदस्यता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

छपारा – सिवनी जिले के केवलारी विधानसभा क्षेत्र के तिन्दुआ मंडलम के अंतर्गत ग्राम डुंगारिया,चांदनखेड़ा
तिन्दुआ,सुनेहरा,बक्सी,गुबारिया,एवं पुतर्रा के लगभग 25 लोगों ने ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी के गृह ग्राम बर्रा पहुंचकर कांग्रेस की रीति नीति एवं विचारधारा से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केवलारी के पदाधिकारियों के साथ सदस्यता ग्रहण करने वाले साथियों का तिलक लगाकर पार्टी के गमछे भेंट कर भव्य स्वागत वंदन कर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
सदस्यता ग्रहण करने वाले साथी नीतेश कुर्वेती जी उपसरपंच तिन्दुआ, रामभरोस राजपूत,हेमराज़ केवट जी, प्रदीप सेन जी, प्रताप धुर्वे जी, देवेंद्र राजपूत जी,पप्पू सेन जी, प्रदीप उइके जी,निरंजन ठाकुर जी,श्री सुकचैन साहू जी, आनंद ठाकुर जी ,सतेंद्र राजपूत जी,हरछट झारिया जी,यशवंत राजपूत जी,पवन राजपूत जी,प्रदीप राजपूत जी,शिवकुमार जी,राधे राजपूत जी,मनोज राजपूत जी,टेकसिंह राजपूत जी,राजाराम राजपूत जी,राहुल राजपूत जी,कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट