आदर्श नगर पंचायत सोनौली क्षेत्र मैं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की भागदौड़ तेज हो गई प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी और अपने अपने सरकार की उपलब्धियां को बताते रहें इस क्रम में आज बुधवार कि सुबह भारतीय जनता पार्टी के नेता व समाजसेवी अखिलेश त्रिपाठी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो चंद्रशेखर नगर मैं लोगों के साथ चाय पीते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उसके आश्वासन दिया श्री त्रिपाठी ने कहा कि विधवा वृद्धा पेंशन सभी लोगों को मिलेगा जो पात्र हैं जिसके फार्म भरा गया है उन्हें शीघ्र मिल जाएगा जिसकी नहीं भरा गया है वह अपने फार्म भरवाने जिसकी कागज कार्रवाई पूरी की जा सके उन्होंने यह भी कहा कि किसी को कोई समस्या हो तो तत्काल मुझे फोन करें हम स्वयं उपस्थित हो जाएंगे और उनके समस्याओं को समाधान कराएंगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसी को कहीं भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है इसके साथ ही श्री त्रिपाठी ने भाजपा की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाते वार्ड भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से आशुतोष त्रिपाठी बबलू सिंह उमेश भारती आकाश गिरी वसीम खान अरविंद त्रिपाठी गोपाल गुप्ता निजामुद्दीन खान समरेंद्र त्रिपाठी सागर विश्वकर्मा हरि नारायण लोधी चौहान मद्धेशिया सूरज साहनी पिंटू तिवारी सुरेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे
सोनौली नगर पंचायत भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी ने किया जनसंपर्क
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News
अंचल खेल स्पर्धा एकल विद्यालय के स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा
Bharat Kesari News
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News
अंचल खेल स्पर्धा एकल विद्यालय के स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा
Bharat Kesari News