मध्य प्रदेश–
(रविन्द्र परमार)
स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी अपनी मांगों को लेकर बीजेपी कार्यालय ओर डी आर पी लाईन मार्ग पर मंत्री जी के काफिले को रोककर नारेबाजी करते हुए मांगो को लेकर दी गुहार
संविदा कर्मचारियों ने कोरोना वैश्विक महामारी के चलते अपनी जान हथेली पर रखते हुए आधे वेतन पर काम किया समय से हमारे वेतन विसंगति लम्बे दूर नहीं कि जा रही हैं
एवं कोरोना आपदा में कई सविंदा कर्मचारियों की दुखद मृत्यु भी हुई है
अपनी मांगों को जायज मानते हुए मंत्री डग जी से अपनी दो सुत्रीय मांगो को मानने की अपील की