हेलमेट लगाने की आदत डालें पुलिसकर्मी, वरना होंगे लाइनहाजिर
रिपोर्टर-: रामसेवक राजभर पत्रकार
कुशीनगर जिले में बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मियों की मुश्किल बढ़ेगी। उनका चालान काटकर जुर्माना वसूलने के निर्देश एसपी धवल जायसवाल ने दिए है।
एसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं। बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने वाली तस्वीर और वीडियो वायरल होने पर पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कहा कि बार-बार चालान की जद में आने वाले पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया जाएगा।
