
छपारा – सिवनी जिले के छपारा में नगर परिषद के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवम पार्षद और नगर परिषद के सी एम ओ एवम कर्मचारियों द्वारा नगर परिषद वार्ड के वार्ड क्रमांक 13 भगत सिंह वार्ड में बस स्टैंड परिसर में महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर 1 घंटे का स्वच्छता श्रमदान किया गया ,जिसमे नगर परिषद की अध्यक्ष निशा पटेल नगर परिषद के उपाध्यक्ष शिवकांत सिंह ठाकुर , वार्ड क्रमांक 13 की भगत सिंह वार्ड की पार्षद सोनल श्रीवात्री वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद प्रीति ठाकुर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद रामेश्वर बंजारा, सभापति ध्रमेंद जैन , सभापति हेमलता सोनी , सभापति निर्मला ठकारिया ,वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद मोनू कोष्टा , नगर परिषद के सी एम ओ श्यामगोपाल भारती ,सहित परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारी ,एवम सफाई कर्मचारियों ने सफाई किया।
यह स्वच्छता श्रमदान शहर के सार्वजनिक स्थलों जलाशयो धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा , नगर परिषद छपारा ने शहर के सभी गणमान्य, नागरिकों से परिवारजनों से और ईस्ट मित्रों से आग्रह किया है कि हम सभी मिलकर के अपने शहर को और प्रदेश को स्वच्छ और साफ बनाने का संकल्प लें और श्रमदान अवश्य करें।
गजेन्द्र सिंह चौहान की रिपोर्ट
