देवीपाटन : नव जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित सिंह पटेल ने कहा कि पार्टी हमारी पूर्वांचल में पांच लाख सदस्य बनाएगी, साथ में घर घर जाकर महिलाओं को उनके अधिकार को लेकर जागरूक भी करेगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम जी वर्मा ने बताया कि प्रताड़ित, वंचित और बेरोजगार नौजावनों को जोड़ने में सबसे अहम वरीयता दी जाएगी ताकि नौजवान पार्टी से जुड़कर अपने हक और अधिकार को प्राप्त कर सके, प्रदेश अध्यक्ष श्री राम जी वर्मा ने बताया कि सदस्यता की शुरुवात सबसे पहले देवीपाटन मण्डल से शुरुवात की जाएगी इसके बाद श्रावस्ती, बहराईच होते हुए आगे बढ़ा जायेगा ताकि पार्टी को बल मिल सके।
