लोकप्रिय विधायक सहजनवा श्री प्रदीप शुक्ल , उपश्रमायुक्त अमित मिश्रा ,उपजिलाधिकारी सचिन सिंह ने आईजीएल द्वारा अटल आवासीय विद्यालय में लगाए गए वाटर कूलर एवं आरो का सयुंक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया ।
इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में अटल आवासीय विद्यालय परिसर सहजनवा में एक वाटर कूलर एवं आरो लगवाया है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक सहजनवा श्री प्रदीप शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि उपश्रमायुक्त अमित मिश्रा,संयुक्त विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह रहे, तथा सभी अतिथियों ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर वाटर कूलर एवं आरो का उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य एकेसिंह ,श्रम प्रवर्तन अधिकारी चक्रधारी ओझा संतोष कुमार ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा की गरिमामई उपस्थिति रही। विधायक सहजनवा ने कहा की इस आरो से जहा बच्चो को शुद्ध पेय जल मिलेगा वही दूसरी ओर उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा तो बच्चे उच्च स्तर की शिक्षा दीक्षा ग्रहण करेगे और इससे बच्चो का मानसिक विकास भी होगा। विधायक सहजनवा ने आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल द्वारा क्षेत्र के विकास में सदैव सहयोग देने हेतु प्रशंसा किया और कहा की निसंदेह आईजीएल लगातार क्षेत्र में जनहित के कार्य कर रही है इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार को भी तारीफ किया। विशिष्ट अतिथि एसडीएम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह ने कहा की शुद्ध जल कई बीमारियों से बचाता है और सरकार द्वारा खोले गए इस विद्यालय में मजदूर, निर्धन के भी बच्चे उच्च शिक्षा को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे तथा आईजीएल कंपनी से मिले इस सहयोग हेतु भूरी भरी प्रशंसा किया। विशिष्ट अतिथि उपश्रमायुक्त अमित मिश्रा ने कहा की आज बदले भारत में शिक्षा सभी वर्गों के लिए अत्यंन्त आवश्यक है और सरकार घर घर उच्च कोटि की शिक्षा पंहुचा रही है तथा बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति भी खेल कूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित कर रही है। इसके साथ ही आईजीएल के बिजनेस हेड द्वारा लगाए गए आरो एवं वाटर कूलर के लिए आभार जताया और कहा की आईजीएल सदैव सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है। प्रधानाचार्य डॉ एके सिंह ने आईजीएल द्वारा मिले इस सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा की आईजीएल द्वारा सदैव जनहित के कार्य कराए जाते है। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया और कहा की जनप्रिय विधायक सहजनवा केनेतृत्व में क्षेत्र विकास की नई इबारत लिख रहा है इसके साथ ही कहा की उपश्रमायुक्त के नेतृत्व में सभी उद्योग निर्भीकता से विधिसम्मत कार्य कर रहे है , इसके साथ ही उन्होंने कहा की उप जिलाधिकारी सहजनवा कुँअर सचिन सिंह के नेतृत्व में जनपद की सबसे विकसित तहसील बनने की राह पर अग्रसर है इनकी नेतृत्व क्षमता की वजह से क्षेत्र की जनता इन्हे अपना अभिभावक मानती है। विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों द्वारा पौध रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोग , अध्यापकगण , आईजीएल के सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल , सब्बीर अहमद , रणधीर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
विधायक ने आईजीएल द्वारा अटल आवासीय विद्यालय में लगाये गए वाटर कुल आरो का फीता काटकर किया गया उद्घाटन
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
किसान अन्नदाता होने के साथ साथ जीवनदाता भी-राज्यपाल।
Bharat Kesari News
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 70 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
Bharat Kesari News