
भारत केसरी न्यूज
कानपुर नगर
आलोक अवस्थी
बजरिया पुलिस ने जुए खेलते हुए आठ लोगो को किया गिरफ्तार
बजरिया पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे जुए की फड़ से आठ लोगों को किया गिरफ्तार
क्षेत्र की जनता ने की शिकायत करने पर पुलिस ने पकड़ा जुआ
काफी दिनों से चल रहे शराब और जुए की फड़ को बजरिया चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में किया गया सराहनीय कार्य
चौकी प्रभारी पी रोड संदीप कुमार सिंह व उप निरीक्षण शिवा वा कांस्टेबल अभिषेक कुमार व पीआरडी सीताराम की टीम ने किया गिरफ्तार
कुल पकड़े गए आठ अभियुक्त निवासी पुराना सीतामऊ थाना बजरिया के रहने वाले हैं
