Search
Close this search box.

प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री मोती को जीताने की अपील

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री मोती को जीताने की अपील

बाबा बेलखर नाथ धाम क्षेत्र करन पुर खूझी में आयोजित प्रधान संघ की बैठक संपन्न

विशिष्ट अतिथि रहे ब्लाक प्रमुख मंगरौरा नंदन सिंह

बाबा बेलखर नाथ धाम/
प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रताप सिंह ने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के समर्थन में विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम तथा पट्टी क्षेत्र के ग्राम जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि मोती सिंह द्वारा ही विकास संभव होगा और सभी प्रधान उनकी जीत के लिए एकजुट होकर मतदान करवाएं। विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के करन पुर खूझी गांव में आयोजित प्रधानों की बैठक में प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रधानों का आवाहन करते हुए कहा कि उनके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होगी और ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही प्रदेश और देश की सरकार सुनिश्चित होती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख मगरौरा राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन सिंह ने भी ग्राम प्रधानों को संबोधित किया और उनसे विकास पुरुष मोती सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रानीगंज के पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला ने ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी संबोधित किया और कहा कि यह समय भाजपा की सरकार बनाने में ही सर्व समाज की भलाई है। मोती सिंह के पक्ष में वोट करने की प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान ही मुख्य भूमिका में सदैव रहा है और आगे भी यही आगे रहेंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान डीके सरोज चंद्रभान सरोज धर्मेंद्र सरोज अशफाक अहमद खालिद हुसैन नौशाद अहमद प्रजापति सहित पट्टी क्षेत्र के सैकड़ों ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के प्रधान संघ अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।