Search
Close this search box.

देशसेवक डब्बू सिंह के प्रयास से जानताली बाजार को मिला 400 केवीए का ट्रांसफार्मर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देशसेवक डब्बू सिंह के प्रयास से जानताली बाजार को मिला 400 केवीए का ट्रांसफार्मर

जनता से किया वादा दस दिन मे हुआ पूरा

प्रतापगढ = पट्टी क्षेत्र के जामताली बाजार मे 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था दिन ब दिन विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होती जामताली बाजार के दुकानदार, व्यापारी वर्ग के साथ साथ रहिवासीयो के लिए पर्याप्त नही था, आए दिन बिजली की समस्या से जामताली बाजार को परेशान होना पड़ता था, लम्बे समय से जामताली बाजार के लोग ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग कर रहे थे इसके लिए संबंधित विभाग के साथ साथ नेताओ के भी द्वार खटखटाए थे, लेकिन ट्रांसफार्मर की समस्या सुलझती नजर नही आ रही थी, पिछले दिनो जामताली बाजार मे देशसेवक डब्बू सिंह एक धार्मिक कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे, देशसेवक डब्बू सिंह के स्वागत कार्यक्रम के पश्चात जामताली बाजार के दुकानदार, व्यापारी वर्ग और रहिवासीयो ने देशसेवक डब्बू सिंह के सामने ट्रांसफार्मर की क्षमता को लेकर बात रखी थी, जामताली बाजार के ट्रांसफार्मर की समस्या को गंभीरता से लेते हुए देश सेवक डब्बू सिंह ने राज्य के उर्जा मंत्री ए. के. शर्मा से मुलाकात कर जामताली बाजार की ट्रांसफार्मर की समस्या बताई और ट्रांसफार्मर की क्षमता 400 के करने की मांग की थी, जनता की समस्या को देखते हुए उर्जा मंत्री ए . के. शर्मा ने जामताली बाजार के ट्रांसफार्मर की क्षमता 250 केवीए से बढाकर 400 केवीए करने की अनुमति दी, जामताली बाजार के दुकानदार, व्यापारी वर्ग और रहिवासीयो द्वारा देश सेवक डब्बू सिंह से की गई शिकायत के दस दिन के भीतर जामताली बाजार मे 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया. जामताली बाजार के दुकानदार, व्यापारी, और रहिवासीयो ने देशसेवक डब्बू सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमारी शिकायत के दस दिन के भीतर समस्या का हल हो जाना किसी आश्चर्य से कम नही है, देशसेवक डब्बू सिंह का कार्य सराहनीय है, देशसेवक डब्बू सिंह ने कहा कि जनता की समस्या सुनना और फिर उस समस्या के हल के लिए गंभीरता से काम करना और लोगो की समस्या हल करना मेरी प्राथमिकता है और यही मेरी देशसेवा है /