Search
Close this search box.

क्षेत्र में अवैध खनन पर चला सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम का डंडा।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

क्षेत्र में अवैध खनन पर चला सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम का डंडा।
अवैध खान के विरुद्ध शासन की सख्ती का असर दिखने लगा है।
महराजगंज/पनियरा: अवैध खनन के विरुद्ध शासन की सख्ती का असर दिखने लगा है। बृहस्पतिवार को सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम का अवैध खनन करने वालों पर डंडा चला और बालू लदे वाहन गिरफ्त में आए। इस दौरान सदर एसडीएम द्वारा खनन करने वालों से लाइसेंस सहित अभिलेख मांगे गए परंतु वे दिखा नहीं सके। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पकड़े गए जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्राली को संबंधित थाने भेजवाया। उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम पनियरा के बेलटीकरा नाला के पास अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी और ट्रैक्टर को पकड़ किया सीज। उपजिलाधिकारी ने उक्त वाहन को थाने भेज दिया। अचानक छापेमारी किए जाने से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप। बातचीत के दौरान सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार बेलटिकरा गांव के पास जो गोरखपुर सीमावर्ती क्षेत्र के समीप है जहां पर बालू माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर उक्त स्थान पर पहुंचकर एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया गया जिसे नजदीकी थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने बताया कि अवैध बालू खनन करने वालों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। जेसीबी व ट्रैक्टर चालक को मौके पर धर दबोच उन्हें नजदीकी थाने के पुलिस को सौंप दिया गया एवं उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया।