एमपी एमएलए कोर्ट ने मांझी विधायक को दी क्लीन चिट ,
-आम लोगों ने इसे न्याय की जीत बताई
छपरा /बिहार : मांझी विधान सभा क्षेत्र के मांझी विधायक डॉ सतेन्द्र यादव को एक अपराधिक मामले में कोर्ट से वरी होने पर मांझी समेत जिले के आम लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की है प्रसन्नता व्यक्त करने वालो में राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू , महा सचिव तसौवर जितेन्द्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष राजेश यादव , अमित प्रकाश संजय सिंह चुन्नू उमेश यादव ,परशुराम राय ,शैलेंद्र साधु , प्रवीन तिवारी समेत सैकड़ों लोगो ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत करते हुए कहा की यह न्याय की जीत है ।