Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आरोग्य भारती द्वारा पोषण माह के अंतर्गत स्वास्थ्य संगोष्ठी एवं स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आरोग्य भारती द्वारा पोषण माह के अंतर्गत स्वास्थ्य संगोष्ठी एवं स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का आयोजन

स्वर्ण प्राशन है बच्चों के स्वस्थ जीवन का आधार- सांसद

प्रतापगढ़,
आरोग्य भारती एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत स्वास्थ्य संगोष्ठी एवं स्वर्णप्राशन कार्यक्रम का आयोजन अफीम कोठी सभागार में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता ने दीप प्रज्वलन एवं भगवान धनवंतरि व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के 50 बच्चों को सांसद एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशाप्रिया द्वारा पुष्य नक्षत्र के दिन स्वर्णप्राशन भी कराया गया।सांसद ने आयुष विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत का सपना तभी सफल हो सकता है जब हमारे बच्चे सुपोषित एवं निरोगी रहेंगे इसके लिये स्वर्णप्राशन प्रभावकारी सिद्ध हो रहा है।आज देश भर में आयुर्वेद में बतायी गयी इस विधा को लोग अपना रहे हैं।वहीं मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने कहा कि महर्षि कश्यप द्वारा बताये गये इस दिव्य औषधि के प्रयोग से बच्चों की मेधा तथा बुद्धि बढती है एवं उनमें पाचन शक्ति सुदृढ़ होती है।इसी के दृष्टिगत जनपद में पिछ्ले दिनों एक साथ 3000 से अधिक बच्चों का स्वर्णप्राशन कराया गया।मुख्य वक्ता आरोग्य भारती राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय हंडिया के पूर्व प्राचार्य प्रो.जी एस तोमर ने कहा कि आरोग्य भारती का मूल उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम एवं स्वस्थ राष्ट्र है। सुपोषण इस लक्ष्य की प्राप्ति का मूल आधार है।कोरोना कालखण्ड में आयुर्वेद औषधियाँ ही नहीं आयुर्वेदीय जीवनशैली ने भी वैश्विक क्षितिज पर बहुत लोकप्रियता हासिल की है।कार्यक्रम में मौजूद आरोग्य भारती काशी प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.रंगनाथ शुक्ला ने आरोग्य भारती के विभिन्न आयामों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सरोज संकर राम ने बताया कि प्रतापगढ़ में पोषण माह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयुर्वेद विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है उसी के अन्तर्गत जिले में स्वर्ण प्राशन अभियान भी शुरु किया गया है।कार्यक्रम का संचालन आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीश पाण्डेय ने किया।