Search
Close this search box.

नौतनवा ब्लॉक परिसर में स्थित मनरेगा पार्क में पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस मनाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महाराजगंज:-

 

आज नौतनवा ब्लॉक परिसर में स्थित मनरेगा पार्क में पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस मनाया गया उसके उपलक्ष में आज नौतनवा ब्लाक में ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया और खंड विकास अधिकारी नौतनवा डॉक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा जी 1 21 जून को प्रत्येक ग्राम सभा में अमृत सरोवर पर मनरेगा पार्क पर पंचायत भवन पर खेल मैदान पर योग दिवस मनाया गया इसी के तहत आज ब्लॉक परिसर में स्थित मनरेगा पार्क में योग दिवस का शुभारंभ किया गया

 

इस कार्यक्रम में राम रतन यादव जी पिंटू सिंह जी हीरालाल जी अजय साहनी जी बच्चू लाल चौरसिया जी बेचन सिंह जी प्रदीप दुबे जी बालक दास जी योगेश मद्धेशिया जी अवधेश यादव जी अशोक पासवान जी शशिकांत जी रवि कुमार जी राजकुमार पटेल जी दुर्विजय जी रिंकू मद्धेशिया जी हरि जी बैजनाथ जी डा जितेन्द्र चौधरी जी अशोक जी रामसंत जी सुरेश जी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे