मुजफ्फरपुर:
माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी के प्रयासों से 30 मार्च को दिव्यांगजन और वृद्धजनों के लिए एक विशेष वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
यह आयोजन डॉ राजभूषण चौधरी के संसदीय क्षेत्र में आयोजित किया गया, इस शिविर में 300 से अधिक लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर आदि सहायक उपकरण प्रदान किए गए। यह वितरण शिविर सामाजिक न्याय मंत्रालय और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजन और वृद्धजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन को सुगम बनाना है। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया। लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और माननीय प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय राज्य मंत्री एवं उनके क्षेत्र से लोकसभा सांसद डॉ राजभूषण चौधरी का आभार व्यक्त किया।
