मेट पाविच और निकोला मेकटिक की क्रोएशियाई जोड़ी ने फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेन्टीना के होरासियो जेबालोस को कड़े मुकाबले में चार सेट में हराकर विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल का खिताब जीत लिया। मेकटिक और पाविच की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने ग्रेनोलर्स और जेबालोस को सेंटर कोर्ट पर हुए मुकाबले में 6-4, 7-6, 2-6, 7-5 से शिकस्त दी।
Wimbledon 2021: ऐश बार्टी ने जीता महिला सिंग्ल्स का खिताब, कैरोलिना पिलिसकोवा को फाइनल में हराया
इस साल पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे मेकटिक और पाविच का यह आठवां खिताब है। यह क्रोएशिया की पहली जोड़ी है, जो विम्बलडन का युगल खिताब जीतने में सफल रही है और उन्होंने गोरान इवानिसेविच के यहां पुरुष एकल खिताब जीतने के 20 साल बाद ऐसा किया।
पाविच इससे पहले अलग जोड़ीदारों के साथ 2018 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और पिछले साल अमेरिकी ओपन का खिताब जीत चुके हैं। मेकटिक का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। यह जोड़ी अब टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।
Wimbledon 2021: मारिया सिसाक मेंस फाइनल मे रचेंगी इतिहास, बनेंगी पहली महिला अंपायर