वर्ल्ड की नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की ऐश बार्टी ने शनिवार को फाइनल में चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा को हराकर पहली बार विंबलडन खिताब अपने नाम किया। वो साल 2019 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं। उन्होंने कारोलिना को 6-3, 6-7, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। ये मैच एक घंटे 56 मिनट तक चला।
ऐश बार्टी ने पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया। लेकिन कारोलिना पिलिसकोवा ने दूसरा सेट 6-7 से अपने नाम कर लिया। अंतिम सेट में एशे बार्टी ने पिलिसकोवा को कोई मौका नहीं दिया और सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया। 25 साल की बार्टी साल 1980 में इवोन गुलागोंग के बाद ऑल इंग्लैंड क्लब में एकल ट्रॉफी जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला हैं।
बाटी ने साल 2011 में विंबलडन में डेब्यू किया था और वो विंबलडन में जूनियर चैंपियन लेकिन साल 2014 में उन्होंने टेनिस से दो साल के लिए ब्रेक लिया था। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में ऐश बार्टी ने गुरुवार को पूर्व चैंपियन एंजेलिक कर्बर को सीधे सेटों में हराकर पहली बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश किया। बार्टी ने सेमीफाइनल में कर्बर को 6-3, 7-6 (3) से हराया।
Wimbledon 2021: मारिया सिसाक मेंस फाइनल मे रचेंगी इतिहास, बनेंगी पहली महिला अंपायर