प्रयागराज। बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के पर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि जफर अहमद का मकन अवैध रुप से बना है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस एनकाउंटर में अतीक का एक करीबी ढेर हो चुका है। शासन के निर्देश पर इस मामले में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज अतीक के करीब जफर अहमद के घर पर बाबा का बुलडोजर चला दिया गया। बताया जाता है कि अतीक अहमद, जफर अहमद को फंडिंग करते थे और 2020 में अतीक की संपत्ति पर बुलडोजर चला था तो उनका पूरा परिवार इसी घर पर किराये में रहता था। इसके आलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने जब ओवैसी की पार्टी जॉइन की थी और चुनाव लड़ने की तैयारी में थी 25 सितम्बर 2021 को असद्दुदीन ओवैसी यहां आए थे। ओवैसी ने इसी मकान में नाश्ता पानी किया था।
UmeshPal Murder: अतीक के करीबी के घर पर चला बाबा का बुलडोजर
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं