ब्रेकिंग – रामपुर के मसवासी में पट्टिकला क्षेत्र में *अवैध खनन* को लेकर आज जिले से खनन अधिकारी ,लेखपाल , कानूनगो व अन्य अधिकारी कोसी नदी पर जांच करने के लिए पहुंचे। जांच करने के उपरांत कानूगो और लेखपाल ने बताया कि रास्ता पूरा नहीं था ,बीच में किसी के द्वारा काट दिया है और जो है भी मौके पर वो रास्ता उत्तराखंड में आता है ।और रामपुर खनन अधिकारी ने बताया कि यूपी में कहीं भी खनन नहीं हो रहा है। खनन केबल उत्तराखंड में हो रहा है जो माइनिंग कंपनी कैलाश मिनरल के द्वारा किया जा रहा है ,और अभी मौके पर जांच करने के बाद रिपोर्ट बनाई जा रही है,कमी मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सवाल यह भी है कि यूपी में खनन नहीं हो रहा है तो यूपी के क्रेशर को माल कहां से मिल रहा है तब जानकारी मिली कि माल उत्तराखंड से रॉयल्टी के साथ खरीदा जा रहा है,जिससे यूपी के क्रेशर चल रहे हैं।
